एसपी के फर्जी हस्ताक्षर और थाना की नकली मुहर से नोटिस बनाकर ठगी, शातिर अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने एसपी के फर्जी हस्ताक्षर और थाना मेंहनगर की नकली मुहर का उपयोग कर कूटरचित नोटिस तैयार किया था। पकड़ा गया आरोपी प्रशांत सिंह मेंहनगर थाना क्षेत्र के ठोठीया गांव का निवासी है।
मामला तब सामने आया जब ग्राम ठोठीया निवासी गुलाबचंद को पांच अक्तूबर को एक नोटिस डाक से मिला, जिसमें दावा किया गया था कि उनके खिलाफ थाना मेंहनगर में शिकायत दर्ज है। नोटिस पर एसपी आजमगढ़ के फर्जी हस्ताक्षर और थाना मेंहनगर की नकली मुहर लगी थी। इसमें चेतावनी दी गई थी कि यदि वे पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित नहीं हुए तो गिरफ्तारी हो सकती है। इतना ही नहीं, गुलाबचंद के मोबाइल पर 22,492.30 रुपये जमा करने का फर्जी ओटीपी मैसेज भी भेजा गया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी प्रशांत सिंह ने गुलाबचंद और सुनील कश्यप के बीच चल रहे जमीनी विवाद का फायदा उठाने की योजना बनाई थी। उसने अपने लैपटॉप पर एसपी और थाना मेंहनगर की फर्जी मोहरें तैयार कीं और कूटरचित नोटिस बना कर पोस्ट ऑफिस से भेजा। 6 अक्तूबर को आरोपी गुलाबचंद को पुलिस कार्यालय ले गया, जहां उसे बाहर खड़ा रखकर समय बिताया और अपने लैपटॉप से फर्जी पेमेंट मैसेज जनरेट कर उसके मोबाइल पर भेज दिया। उसका उद्देश्य पैसे ऐंठने और विवाद में मध्यस्थता कर लाभ लेने का था।
मामला संज्ञान आने पर एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी आस्था जायसवाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 15 अक्तूबर की रात करीब 9.30 बजे आरोपी को गोसाई बाजार स्थित फिनो पेमेंट बैंक की दुकान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से उसका लैपटॉप, मोबाइल और फर्जी मुहर बरामद कर ली है।
No comments