बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का निधन
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 54 वर्ष की आयु में बुधवार को निधन हो गया। इरफान खान को मंगलवार को पेट की समस्या के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इरफान खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था। इरफान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी। अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे।
इरफान खान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड की मशहूर फिल्मों में काम कर चुके हैं।
No comments