प्रयागराज से जिले में आये छात्रों का हाल-चाल जानने पहुंचे डीएम व एसपी
आजमगढ़ : जनपद के जो छात्र प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, उनको वहां से रोडवेज के माध्यम से बस स्टेशन (रोडवेज) आजमगढ़ पर लाया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने रोडवेज पर पहुंचकर प्रयागराज से आये हुए छात्रों का हाल-चाल लिया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आये हुए बच्चों का थर्मल स्कैनिंग कराया गया।
इसी के साथ ही ADM F/R, CRO, ARM रोडवेज व ARTO को निर्देश दिये कि आये हुए बच्चों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करें और उनको होम कोरेन्टाइन करायें।
जिलाधिकारी द्वारा आये हुए सभी बच्चों को अपने स्वयं के स्रोत से केला वितरित कराया गया।
No comments