डीएम ने शराब की दुकानों को कराया सील
आज़मगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपद में अंग्रेजी शराब की दुकानों के निरीक्षण हेतु आठ टीमों का गठन किया गया है। उक्त टीमों द्वारा 30 अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान शहर में मुकेरीगंज, रानी की सराय, छतवारामोड़, जहानागंज, शाहगढ़, जीयनपुर, देवगांव, दीदारगंज, पुष्पनगर, बूढ़नपुर, मेंहनगर व सिंहपुर कुल 12 अंग्रेजी शराब की दुकानों में अनियमितता पायी गयी। इसी के साथ ही 18 अंग्रेजी शराब की दुकानों में कोई अनियमितता नही पायी गयी। जिलाधिकारी ने उक्त 12 अंग्रेजी शराब की दुकानों को सील करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने के हेतु जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया।
No comments