Breaking Reports

अंग्रेजी शराब की बोतलो के साथ एक गिरफ्तार



आजमगढ़ : जीयनपुर पुलिस ने रविवार को अंग्रेजी शराब के साथ  एक युवक को गिरफ्तार किया है।
   जीयनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा फरार अपराधी सतीश सोनकर पुत्र स्व0 वासुदेव सोनकर निवासी समतानगर अजमतगढ़ रोड थाना जीयनपुर  को समतानगर कस्बा जीयनपुर से आज रविवार को सुबह 05:10 बजे 02 पेटी शराब Mc Dowells ( 24 बोतल प्रत्येक 750 ml ) व 02 पेटी अंग्रेजी शराब 8 PM ( 48 बोतल प्रत्येक मे 375 ml ) के साथ  गिरफ्तार किया गया। सतीश के विरुद्ध स्थानीय थाने पर लॉक डाउन का उल्लंघन व आबकारी अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज है। 

1 comment: