जिले के कई क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि, किसानों की बढ़ी चिंता
आजमगढ़ : जिले में शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, इससे किसानों की चिंता बढ़ी रही। हालांकि, पूरे दिन बारिश नही हुई, सिर्फ बादलों की लुकाछिपी जारी रही। देर शाम गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिले के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी हुई हैं। कई क्षेत्र में अच्छे खासे ओले पड़े हैं। वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ी हुई है। हालांकि गेहूं की ज्यादातर मड़ाई का कार्य हो चुका है, लेकिन अभी भी कुछ फ़ीसदी किसानों की फसल खेतों में खड़ी है या फिर उनकी मड़ाई का कार्य बाकी है। जो किसान अभी गेहूं को घर नहीं ले जा पाए थे उनको ओलावृष्टि से नुकसान का सामना करना पड़ा है। रात में गरज और चमक के साथ जगह जगह जबरदस्त बारिश हुई है।
No comments