Breaking Reports

बाहर से जनपद आये लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व थानावार सूची उपलब्ध करायें- डीएम



आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया हैं कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु यह आवश्यक हो गया है कि बाहर से आये अथवा आने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान कर  स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सकीय प्रोटोकाल की कार्यवाही अनिवार्य रुप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनपद में प्रदेश के बाहर, विदेश अथवा अन्य जनपदों से आये हुए व्यक्तियों की थानावार एक सूची, जिसमें व्यक्ति का नाम, पिता/पति का नाम,पूरा पता, मोबाइल नम्बर तथा अन्य विवरणों का उल्लेख हो, तैयार कराएं।
     जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश के बाहर जैसे दिल्ली NCR, मुंबई तथा अन्य प्रान्तों एवं प्रदेश के अन्दर के नोएडा, गाजियाबाद व अन्य स्थानों से आये हुए एवं आ रहे व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं तदनुसार उनका होम क्वारंटाइन/सैम्पलिंग एवं आइसोलेशन कराया जाना आवश्यक है। तद्क्रम में शासन के निर्देशों के अनुपालन में अन्य प्रदेशों में प्रवास कर रहे इस जनपद के दिहाड़ी मजदूरो/व्यक्तियो, जिनके द्वारा क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर लिये हैं, उन्हें भी जनपद में लाया जाना है। अभी भी बहुत सारे व्यक्ति ऐसे होंगे, जो कुछ दिनों पूर्व अन्य जनपदों/प्रान्तो/विदेशों से शीघ्र ही जनपद में आये हो अथवा आ रहे हों और उनका चिकित्सा विभाग के मानको के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना वायरस के संदर्भ में चिकित्सकीय प्रोटोकाल की कार्यवाही न हुई हो।

No comments