Breaking Reports

प्रवासी श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही -डीएम



आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में अन्य प्रदेशों/जनपदों से भारी संख्या में प्रतिदिन ट्रेन व बस से प्रवासी मजदूर/श्रमिक आ रहे हैं, उनकी मानिटरिंग किये जाने व राशन किट उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा समस्त एसडीएम/तहसीलदारों के साथ बैठक की गयी। सभी एसडीएम/तहसीलदारों को निर्देश दिये कि प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम से होम क्वारंटाइन करते समय ही राशन किट उपलब्ध करायें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही किया जायेगा। यदि किसी क्षेत्र में होम क्वारंटाइन हुए प्रवासी मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराना शेष है तो उसे 24घण्टे के अन्दर उपलब्ध करायें। राशन किट समय से उपलब्ध कराने हेतु पहले से ही प्रवासी मजदूरों की संख्या का आकलन कर राशन किट बनवा कर रखें, इसके लिए हायर लेवल पर मानिटरिंग कराने की जरूरत है। एसडीएम निजामाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि रोडवेज बसों से जो प्रवासी मजदूर शेल्टर होम में भेजे जा रहे हैं, वे बीच में ही उतर जा रहे है, इसको गम्भीरता से लेते हुए सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि इस तरह के अन्य तहसीलों में प्रकरण हो तो उसकी रिपोर्ट बनाकर तत्काल उपलब्ध करायें। समस्त एसडीएम को निर्देश दिया कि लेखपालों से सर्वे करायें कि जो प्रवासी मजदूर अपने ग्रामों में छिपकर आ रहे हैं, उन सबकी मेडिकल जांच हुई है या नही, ऐसे प्रवासी मजदूरों की ब्लाकवार सूची बनाकर, जिसमें नाम, पता, स्कील आदि विवरण के साथ तत्काल उपलब्ध करायें। सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत जिन शेल्टर होम में प्रवासी मजदूर रह रहे हैं उनको मीनू के अनुसार खाना उपलब्ध करायें।

No comments