डीएम ने दिये निर्देश, बरसात से पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपूर्ण कार्यों को करें पूर्ण
आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने एक्सीयन सिंचाई को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जितने भी चैनल एवं गेट खराब हैं, बरसात से पहले उनकी मरम्मत करा लिया जाय, बंधों पर यदि कोई कार्य अपूर्ण है तो उसे भी पूर्ण करा लिया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पर्याप्त मात्रा में सीमेन्ट की खाली बोरियों की व्यवस्था कर लें, जिससे कि आने वाले समय में यदि बाढ़ की सम्भावना होती है तो उसका उपयोग किया जा सके।
डीएम ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मेरे द्वारा 5 बाढ़ चैकियाॅ बनाने के लिए पैसा रिलीज किया गया है, बरसात से पहले सभी चैकियों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लें, जिससे कि बाढ़ की सम्भावना पर चैकियों का प्रयोग किया जा सके। डीएम ने ईओ नगर पालिका परिषद आजमगढ़ को निर्देश दिया कि शहर से बरसात का पानी निकालने के लिए जो भी व्यवस्था करनी है, उसकी व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चत कर लें। डीएम ने जिला कृषि अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को प्रशिक्षण दें कि बाढ़ वाले क्षेत्रों में कौन सी फसल सफल होगी, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करायें।
No comments