जिले में कोरोना संदिग्धों की संख्या हुई 1800, 15 पॉजिटिव
आजमगढ़ : जिले में कोरोना संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को 113 सैंपलों की रिपोर्ट आई है और सभी रिपोर्ट निगेटिव रही।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि बुधवार को कुल 113 सैंपलों की रिपोर्ट आई और सभी रिपोर्ट निगेटिव रही। वहीं बुधवार को 50 नए संदिग्धों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे गए। उन्होंने बताया कि अब जिले में कोरोना संदिग्धों का कुल आंकड़ा 1800 पर पहुंच गया है। जिसमें 1498 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 15 पॉजिटिव व शेष1484 की रिपोर्ट निगेटिव है। 15 पॉजिटिव में 9 पूरी तरह से ठीक हो चुके है और एक की मौत हो गई है।
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार को जो रिपोर्ट आई है वह सभी प्रवासी श्रमिकों की है। ज्यादातर सैंपल कलेक्टशन शेल्टर होम पर भेजे गए प्रवासी श्रमिकों के है। जिसे रैंडम आधार पर कलेक्ट किया गया था।
No comments