जिले में 3630 प्रवासी श्रमिक परिवारों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराया गया
आजमगढ़ : मनरेगा योजनान्तर्गत जनपद में 1011 रोजगार सेवक कार्यरत है। 795 ग्राम रोजगार सेवकों, जिसमें 378 महिला सम्मिलित है, का वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 19-20 का बकाया मानदेय कुल 402.364 लाख का भुगतान 12 मई को मुख्यमंत्री द्वारा DBT के माध्यम से उनके बैंक खातो में उपलब्ध करा दी गयी है। जनपद में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न महामारी के बचाव की दिशा में प्रवासी श्रमिकों/परिवारों को मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यो पर नियमित रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। आज मनरेगा योजनान्तर्गत 1871ग्राम पंचायतो के सापेक्ष 1670 ग्राम पंचायतो में 3470 परियोजनाओ पर कुल 72835 श्रमिको को कार्य पर लगाया गया। योजना के तहत 4170 प्रवासी परिवारो को जॉबकार्ड निर्गत कराया गया, जिसमें से 3630प्रवासी श्रमिक परिवारों को 32670 दिवसों का रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
![]() |
विज्ञापन |
No comments