Breaking Reports

सरायमीर में नकली उत्पादों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार



आज़मगढ़ : सरायमीर में नकली उत्पादों की फैक्ट्री का भंडाफोड़। पुलिस और कंपनियों की टीम ने छापा मारकर हार्पिक, पतंजलि व फ्रीडम ब्रांड के नकली तेल और क्लीनर की भारी खेप जब्त की। आरोपी सन्नी गौड़ गिरफ्तार, कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

त्योहारों के मद्देनज़र जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत सरायमीर क्षेत्र में नकली उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। सरायमीर पुलिस ने रैकेट बेंकाइजर लिमिटेड, पतंजलि फूड लिमिटेड और फ्रीडम ऑयल कंपनी के अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए खादन पट्टी स्थित एक घर में छापा मारा।

छापेमारी के दौरान मौके पर खुले सरसों के तेल को पतंजलि और फ्रीडम ब्रांड की बोतलों में भरकर नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे थे। इसके अलावा हार्पिक टॉयलेट क्लीनर की खाली बोतलों में नकली केमिकल भरकर बाजारों में सप्लाई की जा रही थी।

जांच के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया, जिसमें शामिल हैं : हार्पिक टॉयलेट क्लीनर की 480 भरी हुई व 120 खाली बोतलें, 2248 हार्पिक का नकली स्टीकर, 2 टीन डब्बों में भरा केमिकल, फ्रीडम मस्टर्ड ऑयल की 80 बोतलें, पतंजलि सरसों तेल की 82 बोतलें तथा 210 खाली बोतलें, 46 तेल बोतल के ढक्कन,15 लीटर लूज तेल, पतंजलि तेल के 850 नकली स्टीकर, फ्रीडम सरसों तेल के 1652 स्टीकर। बरामद किए गए सामान का कुल मूल्य लगभग 50,000 रुपये आंका गया है।

छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद युवक ने अपना नाम सन्नी गौड़, निवासी कदन पट्टी, थाना सरायमीर बताया। जांच में पाया गया कि स्थल का कोई खाद्य लाइसेंस या पंजीकरण नहीं है।

कंपनी के जांच अधिकारी नीरज गौड़ की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

No comments