बरदह थाना क्षेत्र में राजबहादुर सिंह की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
आजमगढ़ : जिले के बरदह थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो डंडे भी बरामद किए गए हैं।
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि 10 अगस्त को बरदह थाना क्षेत्र के उसरगांव निवासी सत्यनारायण सिंह ने थाने में तहरीर दी थी कि उनके भाई राजबहादुर सिंह उर्फ मंगला सिंह की चारपाई पर सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस आधार पर थाना बरदह में मुकदमा पंजीकृत हुआ।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि हत्या गांव के ही आसिफ शेख (19) और मेहताब आलम (20) ने की है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को दोनों आरोपियों को जिवली मोड़ से दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी आसिफ शेख ने बताया कि राजबहादुर सिंह अक्सर उसे गाली देते थे और उसकी बाउंड्रीवाल बनाने में अवरोध उत्पन्न कर रहे थे। इसी रंजिश में उसने अपने साथी मेहताब के साथ मिलकर योजना बनाई और 9-10 अगस्त की रात करीब एक बजे सोते समय डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो डंडे बरामद किए गए हैं। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
No comments