ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने क्लिनिक किया सीज
आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत से हड़कंप मच गया। मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और सोमवार को यश लोक क्लिनिक पर छापा मारकर गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर क्लिनिक को सीज कर दिया गया।
मामला क्या है?
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी 35 वर्षीय माधुरी विश्वकर्मा को पित्त की थैली में पथरी की शिकायत थी। 16 अगस्त को उन्हें यश लोक अस्पताल व नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे डॉ. एम.जेड. सिद्दीकी ने उनका आपरेशन किया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद माधुरी की हालत लगातार बिगड़ती गई और रविवार तड़के 4 बजे उनकी मृत्यु हो गई।
परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्लिनिक में बिना मानक और प्रमाणपत्र के ऑपरेशन किए जा रहे थे। इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता दिखाई और सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे यश लोक क्लिनिक पर औचक छापेमारी की। जांच के दौरान पाया गया कि क्लिनिक संचालक डॉ. मनोज यादव के पास जरूरी मानक प्रमाणपत्र और मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं थी। गंभीर लापरवाही को देखते हुए ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम को सील कर दिया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरबिंद चौधरी ने बताया कि “क्लिनिक मानकों के अनुरूप नहीं था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।” इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. अलेंद्र कुमार, फूलपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. शशिकांत सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया और मांग की कि जिले में चल रहे अन्य अवैध अस्पतालों और क्लिनिकों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाए।
No comments