कोरोना पॉजिटिव मिले युवक का गाँव कन्टेनमेन्ट जोन घोषित, डीएम ने गाँव का किया निरीक्षण
आजमगढ़ : जनपद के तहसील लालगंज क्षेत्र के जियापुर गांव का निवासी युवक की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। लालगंज तहसील क्षेत्रान्तर्गत राजस्व ग्राम जियापुर दक्षिणी के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है। जिसके दृष्टिगत द्वारा संक्रमित क्षेत्र जियापुर दक्षिणी का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने एसडीएम लालगंज व सीओ लालगंज को निर्देश दिये कि जियापुर क्षेत्र में विशेष निगरानी रखें। जियापुर क्षेत्र की आम जनता को कोरोना से बचने के लिए सर्तक होने के प्रति जागरूक करें। इस ग्राम में जो भी व्यक्ति होम क्वारंटाइन किये गये हैं, उनको घरों से बाहर न घूमने दें। होम क्वारंटाइन व्यक्ति अपने घरों को एकांतवाश में रखें और उनके बर्तन, बिस्तर अलग-अलग रखें और परिवार के लोग 01 मीटर की दूरी पर रहें। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोगों का सैंपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनाजपुर पर संकलित किए जा रहे थे, जिसका जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को आवश्यक निर्देश दिए। संपर्क में आए हुए व्यक्तियों का सैंपल तैयार कर जांच रिपोर्ट भेजने के लिए सीएमओ को निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएचसी पर आने वाले व्यक्तियों की जांच करें और सावधानी रखें। कोई भी व्यक्ति जांच से न छूटे।
No comments