Breaking Reports

डीएम ने कोटेदार का लाइसेंस निलंबित किया



आजमगढ़ : कोयलसा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटोही की कोटेदार कलावती देवी पर नियमित रूप से दुकान पर न बैठने, खाद्यान्न मानक के अनुरूप न देने, कुछ कार्डधारकों से अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन न उपलब्ध कराये जाने की शिकायत सही पाये जाने पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कोटेदार का लाइसेन्स निलम्बित कर दिया गया।

No comments