Breaking Reports

सिपाही का भाई मिला कोरोना पॉजिटिव, थाने पर मचा हड़कंप



आजमगढ़ : रौनापार थाने पर तैनात पीआरवी के सिपाही के साथ अन्य तीन सिपाहियों को क्वारंटाइन कर दिया गया। पूरे थाने को सैनिटाइज किया गया। 
  मिली जानकारी के मुताबिक रौनापार थाने पर पीआरवी (डायल 112) में आरक्षी के पद पर तैनात बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र का निवासी सिपाही का भाई 14 मई को दिल्ली से जीयनपुर बाजार में ट्रक से आया। उसके बाद वह अपने सिपाही भाई से मिलने के लिए थाने पर पहुंच गया। दिल्ली से आए भाई की तबीयत उसी समय खराब थी। सिपाही अधिकारियों से छ़ुट्टी लिए बगैर ही भाई को बाइक पर बैठाकर उसी दिन घर छोड़ने के लिए चला गया। भाई को छोड़ने के बाद वह थाने पर आकर रहने लगा। इस बीच सिपाही के भाई की तबीयत खराब हुई तो परिवार के लोग उसे रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। रविवार को जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसकी जानकारी रौनापार थाने पर हई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन कोरोना पॉजिटिव युवक के भाई के साथ ही थाने के बैरक में साथ रहने वाले तीन अन्य सिपाहियों को क्वारंटाइन कराने के साथ थाने को सैनिटाइज कराया गया। 
एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि चारों सिपाहियों को पीआरवी से हटा दिया गया है। बगैर छुट्टी लिए घर जाने वाले सिपाही के खिलाफ सीओ से जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments