Breaking Reports

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से की अपील, कोरोना वायरस के संक्रमण को हल्के में न लें



आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को हल्के में न लें, सावधानी बरतें, ताकि गतिविधियाॅ भी संचालित हो सके, बहुत ही आवश्यक कार्य हो तो घर से निकलें। यदि किसी मुहल्ले, ग्राम में कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उससे दूरी बनाकर रखें। 
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि बहुत से लोग कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय में जन सुनवाई की तरह आवेदन लेकर आ रहे हैं। जन सुनवाई अभी नही चल रही है, इसलिए कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय में आवेदन पत्र लेकर आने के बजाय आईजीआरएस पोर्टल पर आवेदन करें व कन्ट्रोल रूम नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं, जिससे आपकी समस्या का निस्तारण किया जा सके। कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु जनपद में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में जन समस्याओं के निराकरण हेतु टेलीफोन नम्बर क्रमशः 05462-220220, 05462-246039, 05462-247184, 05462-246619 व 9454417172 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments