Breaking Reports

जिले में छिपकर आ रहे लोगों पर दर्ज होगी एफआईआर



आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जो बिना किसी अनुमति के सीधे अपने घरों पर आ रहे हैं, ऐसी स्थिति में उनके परिवार का यह दायित्व है कि उस व्यक्ति को घर न बुलाकर जांच कराने के लिए अस्पताल में भेजें, जांच के बाद ही होम क्वारंटाइन होगा। ऐसे परिवार जो बिना अनुमति के आये हुए व्यक्तियों को बिना स्वास्थ्य परीक्षण कराये घर में रखते हैं तो उनके परिवार के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज किया जायेगा। जो भी व्यक्ति होम क्वारंटाइन किये गये हैं, ऐसे व्यक्तियों को घरों में एकांतवाश रखें, उनका बरतन, कपड़ा, बिस्तर अलग रखें, उनके कपड़े व बिस्तर को साफ-सुथरा रखें एवं डिटाॅल एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें। इसी के साथ ही घर के सभी सदस्य स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें, अपने हाथों को बराबर धोते रहें, ऐसे व्यक्ति से 2मीटर की दूरी बनाकर रखें, किसी परिवार में ऐसे व्यक्ति को रखने की जगह नही है तो संबंधित SDM से बात कर शेल्टर होम में रखें, ऐसा करने से उसके स्वयं, परिवार, समाज के लिए बहुत जरूरी है। चिकित्सा विभाग व लेखपालों को निर्देश दिये कि जो भी व्यक्ति होम क्वारंटाइन किये गये हैं, यदि वे होम क्वारंटाइन कि नियमों को उल्लघंन करते हैं तो उनके विरूद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करें।

No comments