Breaking Reports

आजमगढ़ के नये जिलाधिकारी बनाये गये राजेश कुमार



आजमगढ़ : विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग राजेश कुमार को जिले का नया ज़िलाधिकारी बनाया गया। राजेश कुमार 31 मई को चार्ज लेंगे।
राजस्थान के अलवर जिले के निवासी राजेश कुमार 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
ज़िलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।

वह वर्ष 2005 में उड़ीसा बैच के आईपीएस थे बाद में फिर से मेहनत करके आईएएस बने। राजेश कुमार की प्रारंभिक शिक्षा नई दिल्ली से हुई है और दिल्ली कॉलजे ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन से ग्रेजुएशन किया है। मुरादाबाद में सीडीओ, बरेली में एसडीएम के साथ वर्ष 2012- 13 में संत कबीर नगर के जिलाधिकारी रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त कन्नौज व मथुरा में भी डीएम पद की जिम्मेदारी संभाली थी।


1 comment: