Breaking Reports

डीआईजी ने फुट पेट्रोलिंग के दौरान जानवरों को फल खिलाया



आजमगढ़ : डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा लॉकडाउन का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक व पुलिस कर्मियों के साथ फुट पेट्रोलिंग की गयी। फुट पेट्रोलिंग के दौरान घर की छतों पर खड़े लोगों से अपील की गयी कि वह अनावश्यक घर से बाहर न निकलें तथा सामाजिक मेल-जोल से भी बचने के साथ-साथ अपने आस-पास साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दें और मास्क का अनिवार्य रुप से प्रयोग करें। फुट पेट्रोलिंग के दौरान विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में जागरुक करते हुए उन्हें साफ-सफाई की व्यवस्था लगातार बनाये रखने, अपने आप को सैनेटाइज करने और सोशल डिस्टेन्सिंग को बनाये रखते हुए ड्यटी करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें ड्यूटी के दौरान जनसामान्य से पूर्ण विनम्रता किन्तु दृढ़ता के साथ पेश आने हेतु बताया गया। 

फुट पेट्रोलिंग के दौरान बेजुबान भूखे पशुओं को फल खिलाया एवं झुग्गी-झोपड़ियों व खोमचों में रहने वाले लगभग 01 दर्जन परिवार, जिनको खाद्यान की आवश्यकता थी, उन्हें 30 किग्रा खाद्यान पैकेट जिसमें (10 किग्रा आटा,10 कि0ग्रा0 चावल,05 कि0ग्रा0 आलू- प्याज, 03 किग्रा दाल, 01 किग्रा नमक, 01 ली0 सरसो तेल आदि ) उपलब्ध कराया गया।

No comments