Breaking Reports

कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने पर जिलाधिकारी ने लगाई रोक



आजमगढ़ : कोरोना महामारी संकट से जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का जगह-जगह सम्मान किया रहा है, जिसमें कही-कही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसी को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह करने रोक लगाई है।
     जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वारियर्स का सम्मान करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जो गलत है। वहीं यह भी संज्ञान में आ रहा है कि लोग कोरोना वारियर्स के सम्मान के नाम पर लोगों से चंदा वसूल रहे हैं जो सरासर गलत है। रानी की सराय में कोरोना वारियर्स के सम्मान के नाम पर लोगों ने जिस तरह से उत्सव मनाया वह गलत है। इसके लिए एसओ रानी की सराय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सड़कों पर उतरकर सम्मान करने की बजाए घरों में रहकर इनका सम्मान बढ़ाएं। अगर बहुत ही जरूरत हो तभी घरों से बाहर निकलें और कम समय में काम को निपटाकर घर को पहुंचें। उन्होंने अधिकारियों को भी ऐसे सम्मान से परहेज करने का निर्देश दिया है।

1 comment:

  1. बिलकुल सही #न्याय की गरिमा का प्रशासनिक समाजीकरण है, यही अच्छे #प्रशासक_का_त्वरित_फैसले का #सौन्दर्य सौभाग्य से देखने को मिलता है ।।

    ReplyDelete