डीआईजी व एसपी ने आरएएफ बल के साथ शहर में किया फ्लैगमार्च
आजमगढ़ : शनिवार को रमज़ान माह में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु एवं कोरोना वायरस से फैल रही वैश्विक महामारी की रोकथाम व लगातार की जा रही जनजागरूकता के क्रम में डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे व एसपी प्रो०त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय, ASP/क्षेत्राधिकारी नगर श्री इलमारन जी, आरएएफ बल व कोतवाली पुलिस द्वारा पैदल फ्लैगमार्च मोहल्ला पहाड़पुर, मुकेरीगंज, हर्रा की चुंगी, जमातुरसाद मस्जिद, कोट, दलालघाट, काली चौरा, एलवल व बड़ादेव मंदिर तिराहा होते हुए कोतवाली थाने तक किया गया। फ्लैगमार्च के दौरान प्रमुख संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी करने के साथ ही लोगो से अपने अपने घरों में बने रहने, अनावश्यक बाहर न घूमने, मास्क, ग्लव्स, साबुन व सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात एक दूसरे से कम से कम एक मीटर का फासला बनाये रखने की अपील आम जनमानस से की गई।
No comments