दूसरे राज्यों से यूपी आने वालों के लिए योगी सरकार ने प्रारंभ किया पोर्टल
लखनऊ : लाॅकडाउन के कारण अपने घर तक पहुंच पाने में असमर्थ लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने एक रजिस्ट्रेशन पोर्टल jansunwai.up.nic.in प्रारंभ किया है।
दूसरे राज्यों में निवासरत उत्तर प्रदेश के नागरिक एवं उत्तर प्रदेश में निवासित अन्य प्रदेशों के निवासी इस पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं। यह सुविधा मंगलवार 05 मई, 2020 को दोपहर से जनसुनवाई पोर्टल के एंड्रॉयड ऐप पर भी उपलब्ध हो जाएगी। पंजीयन हेतु आवश्यक सभी जानकारियां भी आवेदक को देनी होंगी। यदि जानकारी गलत पाई जाती है, तो महामारी अधिनियम या आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जा सकती है।
Rasan and room rent problam
ReplyDeleteHamare pass paise nahi hai rasan ke liye room kiraye ke liye ham apne home Distic jana chahte hai Azamgarh uttar pradesh
ReplyDelete