Breaking Reports

भारी मात्रा में प्रवासी मजदूरों का होगा आगमन, डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया



आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त MOIC एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर ज्यादा मात्रा में प्रवासी मजदूरों का आगमन होगा, इसलिए आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि पूरी तन्मयता के साथ प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग करें। स्क्रीनिंग के बाद यदि कोई लक्षण प्राप्त नही होता है, तो उनको होम क्वारंटाइन करायें या शेल्टर होम में रखने हेतु निर्देशित करें। यदि किसी प्रकार के लक्षण पाये जाते हैं तो उनका सैम्पलिंग कराकर उनको आइसोलेशन वार्ड में भेजना सुनिश्चित करें। जितने प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, तहसील प्रशासन उनको 15 दिन का राशन भी उपलब्ध कराये तथा सभी मजदूरों पर सर्विलांस टीम लगायें एवं उनको घरों पर हर तीसरे दिन आशा कार्यकत्री जायेंगी और देखेंगी कि उसको खाॅसी, बुखार, सर्दी, श्वास या अन्य किसी प्रकार का लक्षण तो नही है। समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि तहसील क्षेत्रों में 1-1 स्कूल को, जिसमें बाथरूम की संख्या ज्यादा हो, उसको इंस्टीट्युशनल क्वारंटाइन के लिए चिन्हित करें।होम क्वारंटाइन करते समय देख लें कि उनके घर में 65वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिला या बच्चे हों तो उसके लिए विशेष ध्यान रखें। समस्त एमओआईसी टेली मेडिसीन के लिए डाक्टरों का नम्बर जारी करें, और कोशिश करें कि किसी भी बीमार व्यक्ति के घर तक दवा पहुॅचवायें और इस कार्य में लगे हुए कर्मचारियों के लिए इक्विपमेन्ट खरीद लें, इसमें धन की कोई कमी नही है।

No comments