Breaking Reports

दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने सिद्धार्थ नगर जिले से गिरफ्तार किया



आजमगढ़ : रौनापार पुलिस ने बालिका से दुष्कर्म के आरोपित सिपाही को सिद्धार्थ नगर जिले से गिरफ्तार कर लिया। 
रौनापार थाना के टेकनपुर निवासी प्रविंद्र कुमार सिंह पुत्र जय सिंह सिद्धार्थ नगर में सिपाही के पद पर कार्यरत है। उसके ऊपर पड़ोस की बालिका से 27 अप्रैल को दुष्कर्म करने का आरोप है। पीड़ित बालिका की मां ने आरोपित सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रौनापार थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सिद्धार्थ नगर में आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि आरोपित सिपाही के निलंबन व विभागीय कार्रवाई के लिए सिद्धार्थ नगर एसपी को पत्र भेज दिया है।

No comments