Breaking Reports

कोरोना संदिग्ध की मौत, रिपोर्ट आने के बाद होगा अंतिम संस्कार



आज़मगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय युवक 13 मई को मुम्बई से ट्रक से जिले में आया था। कुछ लक्षण दिखने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज आज़मगढ़ उपचार के भर्ती कराया गया। गंभीर लक्षण दिखने पर आज़मगढ़ से बलरामपुर अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया था। युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। युवक का अंतिम संस्कार कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। अभी थोड़ी देर पहले हुई मौत डीएम एनपी सिंह ने पुष्टि की है।
     जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 13 मई को जहानागंज थाना क्षेत्र के नेतपुर निवासी कुशल सिंह और शुंभी निवासी सुंदर राजभर अलग-अलग ट्रकों से मुंबई से आए। श्वांस लेने में दिक्कत होने पर दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां इनकी हालत लगातार बिदगड़ती गई। दोनों को अलग-अलग एंबुलेंस से रात 11:30 बजे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जहां कुशल सिंह की मौत हो गई।
  जिलाधिकारी ने बताया कि कुशल सिंह की पत्नी, बच्चे और उनके भाई व सुंदर राजभर की पत्नी और उनके स्वजनों के अलावा उनके संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेकर होम क्वारंटाइन कराया जाएगा। बताया कि रोडवेज के समीप ट्रक से उतरने के बाद सुंदर राजभर किसी व्यक्ति के साथ साइकिल से घर पहुंचा था। उसका भी पता लगा लिया गया है, जिसका सैंपल लिया जाएगा। रिपोर्ट जल्दी भेजने के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर में कहा गया है। आशा है कि शनिवार तक रिपोर्ट आ जाएगी। इस दौरान दो व्यक्तियों और आसपास के घरों को सैनिटाइज किया जाएगा।

1 comment:

  1. सॉरी सर मुझे कहना नहीं चाहिए लेकिन मैं कहने पर मजबूर हूं इस बात को लेकर क्योंकि पहले जब बाप डॉन हुआ था उसमें नाम पता एड्रेस के साथ डाला जाता था कि कौन सा आदमी को रोना पॉजिटिव मिला कहां का रहने वाला किस जाति का है किस धर्म का है पहले सारे डिटेल जाते जाते लेकिन अब सिर्फ जिला डाला जा रहा है इस जिले का आदमी पॉजिटिव मिला एड्रेस पता नाम या सिर्फ नाम ही डाल दिया जाए तो अच्छा होता सॉरी वेरी वेरी सॉरी

    ReplyDelete