Breaking Reports

06 और कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद कुल संख्या हुई 149



आजमगढ़ : जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। शुक्रवार को 18 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज शनिवार को 6 और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की 149 हो गई है। 
    मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व में भेजे गये मरीजों के सैम्पल्स में से 06 मरीजों की जांच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है तथा 83 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त 06 पॉजिटिव मरीजों में 02 व्यक्ति सगड़ी, 02 व्यक्ति फूलपुर, 01 व्यक्ति तरवां, 01 व्यक्ति मार्टिनगंज का है। 
जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 149 पहुंच गयी है, जिसमें 115 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 31 डिस्चार्ज हो गये हैं वहीं, 3 की मौत हो चुकी है।

No comments