जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
आजमगढ़ : कोतवाली क्षेत्र के जुनेदगंज बाइपास के पास एक युवक को शनिवार की शाम लगभग 7 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक मौके पर ही गिर गया और बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के माराकर्मनाथ पट्टी गांव निवासी रजनीश उर्फ राजू (40) शनिवार की शाम लगभग सात बजे बाइक से गांव से जिला मुख्यालय आ रहा था। जैसे ही वह जुनेदगंज बाइपास के समीप पुलिया पर पहुंचा। पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए।
गोली रजनीश के दाहिने कंधे में लगी। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को बुलाकर उसे जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया लेकिन उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही रजनीश की पत्नी रंजना पांडेय जो जिला महिला अस्पताल में तैनात हैं, वह भी पहुंच गईं। उन्होंने कुछ लोगों पर जमीन के विवाद को लेकर धमकी देने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार और सीओ सिटी शुभम तोदी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी करने में जुट गए।
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी ने बताया कि जमीन के विवाद में हत्या की गई है। टीम का गठन किया गया है, जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

No comments