कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी में बड़ा खुलासा: आजमगढ़ मंडल की 12 नई मेडिकल फर्में जांच के दायरे में
आजमगढ़ : कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी में आजमगढ़ मंडल की 12 मेडिकल फर्मों के नए नाम उजागर हुए हैं। इसमें आजमगढ़ और बलिया की 5-5 और मऊ की दो फर्मों के यहां झारखंड के रांची से सिरप की सप्लाई की गई।
आजमगढ़ मंडल की इन फर्मों ने प्रदेश के वाराणसी, चंदौली, प्रतापगढ़, गाजीपुर, भदोही आदि कई जनपदों में माल खपाया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 और 24-25 में रांची से कोडीनयुक्त सिरप की बड़ी खेप मंडल में मंगाई गई। इसमें आजमगढ़ की दो फर्मों ने एएस फार्मा को अपना कुछ माल बेंचा।
वहीं बलिया, मऊ व आजमगढ़ की फर्मों ने कोडीयनुक्त सिरप की सप्लाई के लिए दूसरे जनपदों को चुना। दो वर्षों के भीतर इन फर्मों के यहां माल रांची से आया। जब मामला उजागर हुआ तो औषधि व ड्रग विभाग ने छानबीन शुरू की। जिसमें आजमगढ़ मंडल की 12 फर्मों की संलिप्तता उजागर हुई है।
कोडीनयुक्त सिरप तस्करी में आजमगढ़ जिले में पहले ही औषधि विभाग की जांच में तीन मेडिकल ज्ञान मेडिकल एजेंसी शिवमंदिर कुलमोदीपुर परशुरामपुर, शिवम मेडिकल एजेंसी परशुरामपुर और डीलक्स मेडिसिंस आसिफगंज का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। अब एसटीएफ से मिले इनपुट के अनुसार पांच मेडिकल की फर्मों के नाम और जुड़ गए हैं। जिले में अब कुल संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
सिरप तस्करी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए-नए मेडिकल फर्मों के नाम जुड़ रहे हैं। अब सहायक आयुक्त औषधि विभाग ने आजमगढ़ की 5, बलिया की 5 और मऊ जिले की 2 फर्मों को नोटिस जारी करने की तैयारी में जुटा है। इसके बाद सभी फर्मों के लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे।

No comments