स्वयं सहायता समूह के 237 खाते व 347 सीसीएल का निस्तारण लम्बित पाये जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी
आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में लम्बित स्वयं सहायता समूह की खाते में सीसीएल के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा में विभिन्न बैंकों में स्वयं सहायता समूह के 237 खाते लम्बित व 347 सीसीएल का निस्तारण लम्बित पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एलडीएम यूबीआई को निर्देश दिये गये कि दो सप्ताह के अन्दर लम्बित खातों को खोलें एवं सीसीएल का निस्तारण करें। इसी के साथ ही यूबीआई के 218 व एसबीआई के 64 लम्बित पत्रावलियों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के ग्राम निधि-6 की धनराशि जो बैंकों में जमा है किन्तु लाभार्थी के खाते में हस्तान्तरित नही किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह के अन्दर लाभार्थी के खाते में धनराशि भेजने हेतु सभी संबंधित बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये। एलडीएम यूबीआई को निर्देश दिये गये कि सभी बैंकों में ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराया जाय एवं प्रवेश द्वार पर ग्राहकों के हाथों को सेनेटाइज करायें।
No comments