25-25 हजार रुपये का ईनामिया दो बदमाश गिरफ्तार
आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मन्दुरी हवाई पट्टी के सामने हाईवे रोड गैंगेस्टर एक्ट थाना सिधारी का फरार अपराधी सारंगधर सिंह उर्फ शक्ति सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह निवासी गोठवा, थाना बरदह, जिस पर 25000 रू0 का ईनाम भी घोषित है, मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराही फोर्स मन्दुरी हवाई पट्टी के सामने हाईवे पर पहुँचे। वहां पर दूर से ही एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके मुखबिर वापस चला गया। वहां मौजूद व्यक्ति पुलिस को देखकर मन्दुरी हवाई पट्टी की तरफ भागा तथा पुलिस पर फायर किया। उस व्यक्ति को वही हाईवे पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त अपराधी के पास से एक कट्टा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
इसी क्रम में जहानागंज थाना क्षेत्र में गैगेस्टर एक्ट के 25000 का पुरस्कार घोषित फरार अपराधी जहीर नट पुत्र रशीद नट ग्राम फत्तेपुर थाना मेंहनगर को मन्दे बार्डर से समय करीब 10.30 बजे रात्रि मे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध एक तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर का बरामद हुआ।


No comments