जिले में कोरोना बम फूटने के बाद कंटेनमेंट जोन की भी संख्या बढ़ाई गयी
आजमगढ़ : जिले में मंगलवार को एक साथ 18 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 15 नए कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। इन क्षेत्रों में सभी प्रकार के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि लालगंज के खरका स्थित ब्राह्मण बस्ती, नौरसिया स्थित ठकुरहन, राजस्व ग्राम बनगांव, सदर तहसील का राजस्व ग्राम सेठवल, राजस्व ग्राम कोटिला की अनुसूचित बस्ती, सगड़ी तहसील के शाहडीह की कुर्मी बस्ती, कुसरौली का मजरा दुबौली, अराजी अजगरा मगरबी की अनुसूचित बस्ती, निजामाबाद का राजस्व ग्राम बड़हरिया, राजस्व ग्राम मुड़ियार, फूलपुर के रज्जाकपुर की कहार बस्ती, मार्टीनगंज तहसील का राजस्व ग्राम सहनूडीह, बनगांव की राजभर बस्ती, मिर्जापुर ब्लाक के पंजाब नेशनल बैंक के आसपास का क्षेत्र, बूढ़नपुर के राजस्व ग्राम भोराजपुर खुर्द का सहारा परिसर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कांटैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किए गए रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम-इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किया जाएगा। अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी और कड़े नियंत्रण लागू किए जाएंगे। जोन के अंदर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी। गांवों में डोर टू डोर सामानों की सप्लाई कराई जाएगी। साथ ही हाउस टू हाउस सर्विलांस कराकर कांटैक्ट ट्रेसिंग कर लोगों को चिह्नित किया जाएगा और उनकी सैंपलिंग कराई जाएगी।

No comments