Breaking Reports

अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 9 बाइक के साथ तीन गिरफ्तार



आजमगढ़ : शहर कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। शहर कोतवाली समेत आसपास के थाना क्षेत्रों में आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने कई टीम गठित कर नजर रखना शुरू कर दिया। इसके साथ ही जगह-जगह दबिश भी दी जाने लगी। इसी बीच रविवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि चार युवक चोरी की बाइकों को बेचने के लिए निकले है। इस पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और शहर के हाफिजपुर के पास बाइक चोरों के आने का इंतजार करने लगी। कुछ ही देर में तीन बाइक पर सवार युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस देख कर एक युवक जहां भाग निकला तो वहीं तीन युवक जुगनू पुत्र दीनानाथ निवासी एलवल, अमित कुमार पुत्र सुदामा निवासी पिउवा ताल थाना घोसी जनपद मऊ व केदार निषाद पुत्र स्व. घुरपत्तर निषाद निवासी नयापुर हथिया थाना सिधारी चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिए गए। इनकी निशानदेही पर चोरी की कुल 9 बाइकें बरामद हुई। फरार हुए चोर का नाम सन्नी पुत्र शिवकुमार निवासी गोछा थाना मुबारकपुर बताया जा रहा है। 

No comments