आजमगढ़ में डायग्नोसिस सेंटर का एक स्टॉफ कोरोना संक्रमित पाया गया
आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रविवार को आयी रिपोर्ट में एक और मेडिकल स्टाफ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
सिविल लाइंस स्थित प्रताप डायग्नोसिस सेंटर का रेडियलाजिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. मिश्रा ने बताया कि एक और मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाया गया है। उन्हें पहले ही मेडिकल कालेज में आइसोलेट कर दिया गया था। साथ ही अन्य स्टाफ को क्वारंटीन कर दिया गया था। जनपद में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 167 पहुंच गई है और इसमे 28 अभी सक्रिय हैं। 133 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और छह की मौत हुई है। सेंटर को सील कराया जाएगा अब उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजा जाएंगे।
रेडियोलाजिस्ट को 11 जून को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई, जिसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल ट्रू नेट मशीन से जांच कराई गई थी। इसमें रिपोर्ट मीडियम पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें मेडिकल कालेज भेजकर सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। रविवार को आयी रिपोर्ट में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
No comments