रक्तदान करके हम किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकते हैं : डीएम राजेश कुमार
आजमगढ़ : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आज रविवार को जिला अस्पताल के परिसर में स्थित ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने किया। डीएम ने कहा कि रक्तदान सभी स्वस्थ्य व्यक्ति को करना चाहिए, जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक व 60 वर्ष से कम हो। रक्तदान करने से हमसब किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकते है। रक्तदान करने से हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है। रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है। रक्तदान नियमित अन्तराल में करना चाहिए। एक यूनिट रक्तदान से आप 4 लोगों की जान बचा सकते है।
इस आयोजित रक्तदान शिविर में पुरूष एवं महिलाओं द्वारा रक्तदान किया गया। इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा रक्तदान किये गये व्यक्तिों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
No comments