50 PPE किट तथा 25 N-95 मास्क निःशुल्क वितरित किया गया
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत आज कैम्प कार्यालय में जनपद में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध प्रकाश नर्सिंग होम सिविल लाइन, रमा ट्रामा सेन्टर नरौली को प्रतिकात्मक रूप से 50 PPE किट तथा 25 N-95 मास्क निःशुल्क वितरित किया गया। इसी के साथ ही कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध 12 चिकित्सालयों को 50-50 पीपीई किट एवं 25-25 एन-95 मास्क वितरित किया गया। उक्त 12 चिकित्सालयों को यह पीपीई किट व एन-95 मास्क इसलिए दिया जा रहा है कि वे अपने कर्मचारियों को किट व मास्क उपलब्ध करायें, जिससे कि अस्पताल के कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ निर्भिक होकर मरीजों का ईलाज कर सकें।
No comments