Breaking Reports

भाजपा जिला महामंत्री ने परिवारों से संपर्क कर बांटा मास्क, सेनिटाइजर व प्रधानमंत्री का पत्रक



आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर चलाएं जा रहे परिवार संपर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा जिला महामंत्री लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव  द्वारा ग्राम बीबीपुर कदीम के बूथ संख्या 94, 95 के बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र राय के अध्यक्षता में परिवारों से संपर्क कर गाँव के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी और उसे शत प्रतिशत पालन करने हेतु आग्रह किया गया तथा इसके साथ साथ मास्क व सेनिटाइजर प्रत्येक घर व परिवार को उपलब्ध कराया गया जो लगभग 330 परिवारों में बांटा गया व उन्हें मास्क लगाकर सेनिटाइजर से हाथ साफ करने हेतु निवेदन किया गया तथा पार्टी द्वारा भेजे गए पत्रक जिसमें प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में की गयी कार्यो की जानकारी दी गयी है व प्रधानमंत्री जी द्वारा लिखित पत्र जनता में बांटा गया।


      इस अवसर पर सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 6 वर्षों में जनता के लिए अभूतपूर्व कार्य किये हैं, कोरोना महामारी से सभी को बचाव के लिए जागरूक होना पड़ेगा, मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, सैनीटाइजर लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, प्रवासियों को सरकार ने एक एक हज़ार रुपये भेजने का सराहनीय कार्य किया है तथा प्रवासियों को घर घर पहुँचा कर प्रदेश की सरकार ने हर परिवार को खुश करने का कार्य किया है।
 इस वितरण में प्रमुख रूप से बलबीर राय पूर्व प्रधान, अजय यादव जिला कार्यालय मंत्री व पूर्व प्रधान, विवेक राय, बृजेश राय, नेहाल राय, विक्रांत राय, भूपेंद्र रावत, शैलेन्द्र गौड़, रमाकान्त गौड़, शैलेंद्र राय, विक्रांत राय, सुशील शर्मा, योगेश राय, अजय रावत, सुप्रतीक सैनी आदि कार्यकर्ताओं के सहयोग से वितरण किया गया।

No comments