सीएम योगी ने प्रवासी मजदूरों से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से की बात
आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, गोंडा तथा आजमगढ़ में आये हुए चिन्हित प्रवासी मजदूरों से जिला प्रशासन द्वारा राशन किट व भरण पोषण हेतु 1000 रू0 की सहायता धनराशि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। प्रवासी श्रमिक दिलीप कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया गया कि गुजरात में ठेले पर आम का जूस बेचने का कार्य करता था। जिला प्रशासन द्वारा राशन किट दिया गया है एवं भरण पोषण हेतु 1000 रू0 की सहायता धनराशि प्राप्त हुई है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा रामदयाल मौर्य से भी बातचीत की गयी, रामदयाल ने बताया कि वह मुम्बई में रहकर गारमेन्ट का कार्य करता है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जनपद में जो भी प्रवासी मजदूर आये हैं, उनको स्कील मैपिंग के अनुसार विभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित करें, प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा, NRLM, बैंक शखी, आंगनबाड़ी, कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत शत प्रतिशत रोजगार दिलाये। जनपद में कुल 1,70,000 प्रवासी मजदूर आये हैं, जिसमें से 73000 परिवारों को भरण पोषण हेतु 1000 रू0 ही सहायता धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है।
No comments