सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन व अन्य निर्माण कार्यो का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
आजमगढ़ : गरीब कल्याण रोजगार योजना के अन्तर्गत आज ग्राम खरचलपुर तहबरपुर में एक साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों में 1503 सामुदायिक शौचालय, 33 पंचायत भवन, कायाकल्प के अन्तर्गत 1293 प्राथमिक विद्यालयों में टाइलिंग, हैण्ड वासिंग, स्मार्ट टीवी, शौचालय व बाउण्ड्री के निर्माण कार्य का एक साथ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने शुभारम्भ किया। इसी के साथ ही मनरेगा के अन्तर्गत हार्टीकल्चर, ग्रामीण सड़कें, आंगनवाड़ी केन्द्र, वर्मी कम्पोस्ट, फार्म पाण्ड, बकरी पालन शेड, जल संरक्षण व प्लाण्टेशन के कार्यों को समस्त ब्लाकों में एक साथ डीएम शुभारम्भ किया गया। साथ ही पौधरोपण भी किया गया। मनरेगा के तहत आज 1,56,000 मजदूरों को रोजगार दिया गया, जिसमें 40,000 प्रवासी मजदूर शामिल हैं।


No comments