Breaking Reports

जिले के प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 से बचाव की तैयारियों एवं विकास कार्याें की समीक्षा बैठक की


,
आजमगढ़ : प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा द्वारा आज शुक्रवार को जूम ऐप के माध्यम से जिले में कोविड-19 से बचाव की तैयारियों एवं जनपद के विकास कार्याें की समीक्षा बैठक की गयी।
 प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद में आये हुए प्रवासी मजदूरों की समीक्षा की गयी। जिस पर बताया गया कि जनपद आये हुए सभी प्रवासी मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराया गया है एवं प्रथम चरण में सबसे अधिक 73353 प्रवासी श्रमिक परिवारों को 1000 रू0 की सहायता अनुमन्य धनराशि प्रदान की गयी है। प्रभारी मंत्री जनपद में आये हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में आज सबसे अधिक 156000 मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य दिया गया है, जिसमें 40000 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं।

No comments