डिप्टी सीएमओ और उनकी पत्नी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सीएमओ कार्यालय सील
आजमगढ़ : जनपद में रविवार शाम को कोविड-19 प्रभारी डिप्टी सीएमओ और उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओं कार्यालय को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
रविवार देर शाम सीएमओ कार्यालय में तैनात कोविड-19 प्रभारी डिप्टी सीएमओ और उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पांच दिन पहले कुछ समस्या होने पर सीएमओ ने घर से ही काम करने को कहा था। रिपोर्ट आने के बाद दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है।
पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी होते ही सीएमओ कार्यालय और उनके आवास पल्हनी कालोनी के लोगों की नींद उड़ गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कार्यालय 24 घंटे के लिए बंद रहेगा। पूरे कार्यालय को सैनिटाइज कराया जाएगा। सतर्कता को देखते हुए सीएमओ कार्यालय के जो भी अधिकारी व कर्मचारी उनके संपर्क में आए होंगे, उनका भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। साथ ही डिप्टी सीएमओ जहां किराए के मकान में रह रहे हैं, उस मकान के साथ ही आस-पास के मकानों को भी सैनिटाइज कराया जाएगा। बताया कि उनके बच्चों सहित अन्य संपर्कियों को भी सैंपल लिया जाएगा। तहसील से रिपोर्ट आने के बाद कंटेनमेंट जोन का निर्धारण किया जाएगा।

No comments