Breaking Reports

एसपी ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक



आजमगढ़ : आज रविवार को पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल व यातायात प्रभारी कौशल कुमार पाठक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के लिए 22 जून से 28 जून 2020 तक के प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत सप्तम दिवस पर नरौली चौराहे पर वाहनों पर निःशुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया तथा यातायात नियमों के प्रति सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प का पालन कराते हुए जागरूक किया गया व यातायात नियमो की जानकारी हेतु पम्पलेट /स्लोगन वितरण किया गया तथा आने जाने वाले  गलत तरीके से चलने वाले 20 वाहनों  का हेलमेट /मास्क न लगाने व गलत पार्किंग पर एम वी एक्ट में चालान किया गया।

No comments