Breaking Reports

फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज



   लॉकडाउन के कारण काफी सारी फिल्में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हो रही हैं। इसी कड़ी में जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' भी शामिल है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म जल्द नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। हालांकि, अभी तक रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गयी है।

शरण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज ने किया है। फिल्म भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी पर आधारित है जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय जवानों की जान बचाई थी। उन्हें अपनी बहादुरी के लिए शौर्य वीर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

No comments