Breaking Reports

व्यक्ति को जलाकर मारने के आरोप में एक गिरफ्तार



आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र में 25 मई को निकामुद्दीनपुर गांव में विनोद यादव पुत्र राधेश्याम के खेत में एक अधजली लाश मिली थी। सूचना मिलने पर पहुँचें उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण  किया गया। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा घटना के अनावरण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना निजामाबाद व उ0नि0 अनिरूद्ध कुमार सिंह की टीम गठित कर घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।  शव के बुरी तरह जल जाने के कारण शिनाख्त कर पाना पुलिस के लिये काफी चुनौती पुर्ण था। उक्त शव की मृत्यु के कारण को जानने हेतु पोस्टमार्टम की कार्यवाही भी करायी गयी। घटना स्थल का निरीक्षण व गवाहों तथा पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त मृतक गुड्डू यादव उर्फ टिल्ठू पुत्र स्व0 सीताराम यादव निवासी नवापुरा थाना तहबरपुर के रूप में हुई। मृतक के परिजनों द्वारा दिये  तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय  थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।  पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक गुड्डू की मृत्यु देवी प्रसाद उर्फ मिन्टू पुत्र स्व0 अवधेश पाठक निवासी कोठिया थाना सरायमीर द्वारा दुष्प्रेरित करने के कारण हुई है। 
    उक्त घटना में अभियुक्त देवी प्रसाद उर्फ मिन्टू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह व पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त देवी प्रसाद उर्फ मिन्टू कहीं भागने के फिराक में सफेद रंग की नीले धारीवाली टी-शर्ट तथा पीले रंग का पैंट पहने हुए सफेद रंग के गमछे से अपना मुँह ढ़ककर एस्सार पेट्रोल पम्प निकामुद्दीनपुर से पहले कोठिया की ओर आने वाले कच्चे चकरोड के पास खड़ा सवारी का इंतजार कर रहा है। पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पहुँची। चकरोड से कुछ दूर पहले ही एक व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के अनुसार दिखाई दिया जो पुलिस वालों की गाड़ी को देखकर चकरोड की तरफ मुड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा घेर कर लगभग 07.30 बजे पकड़ लिया गया।

No comments