Breaking Reports

लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अवैध तमंचा के साथ दो गिरफ्तार



आजमगढ़ : जिले के थाना देवगाँवअन्तर्गत ग्राम चकमुजनी में 28 मई को अच्छे लाल अपने भाई व अपने माँ के साथ एसबीआई लालगंज से पैसा निकालकर टेम्पो से घर आये। टेम्पो से उतरते ही बैंक से पीछा कर रहे एक अपाची बाइक पर सवार तीन लोगों ने झोला में रखा 2 लाख रूपया छीन कर भागने लगे। विरोध करने पर फायर भी किया, जिसके सम्बन्ध में अच्छे लाल ने स्थानीय थाने अपाचे मोटरसाइकिल सवार 03 बदमाश अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था।   
 पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण हेतु स्थानीय पुलिस एवं स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीमों का गठन किया गया। विवेचना एवं अनावरण के दौरान बैंक एवं अन्य सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों से अभियुक्तगण राजेश  यादव पुत्र जंगबहादुर यादव निवासी अमरा अराजी देवली थाना गौराबादशाहपुर, सुभाष यादव पुत्र घुरहु यादव निवासी बम्बावनपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर, आफताब अहमद उर्फ राहुल पुत्र अशफाक निवासी कस्बा देवगाँव थाना देवगाँव का नाम घटना को अंजाम देने में तथा अभियुक्तगण राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामरुप यादव निवासी करियागोपालपुर थाना देवगाँव, संजय यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी मुर्तजापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर, महेश यादव पुत्र बैजनाथ निवासी देवाकलपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर का नाम घटना में पीड़ित पक्ष की बैंक से ही रैकी करने एवं मुख्य लूटेरों को कवर प्रोटक्शन भूमिका में प्रकाश में आया है।
 देवगांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर संजय यादव पुत्र दशरथ, महेश यादव पुत्र बैजनाथ को आज गुरूवार को उनके घर से गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त संजय यादव के पास से लूट के 22800 रूपये व घटना मे प्रयुक्त असलहा एक पिस्टल .32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व अभियुक्त महेश के पास से लूट का कुल 2200 रूपया बरामद किया गया। 

  गिरफ्तार संजय यादव व महेश यादव ने पूछताछ की गयी तो यह तथ्य सामने आया कि इस घटना का मास्टरमाईन्ड राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामरुप यादव निवासी करियागोपालपुर थाना देवगाँव है। जिसनें इस लूट की योजना बनाई एवं अन्य सदस्यों को संगठित किया तथा पीड़ित की लगातार रैकी करता रहा। इस घटना के दिन इन लोगों ने आजमगढ़ शहर के सिधारी क्षेत्र में यूनियन बैंक व इलाहाबाद बैंक की भी रैकी किया था। लेकिन मनमुताबिक काम न होने पर यह लोग लालगंज चले गये और इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना में शामिल संजय यादव इससे पहले भी लूट एवं हत्या के मामले में जेल जा चुका है। तथा थाना केराकत जनपद जौनपुर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित होने की जानकारी सामने आयी है। 

No comments