जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत
आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हुई है। इससे कोरोना से मरने वालों की संख्या सात हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. मिश्रा ने बताया कि शहर के नरौली निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग का अस्थमा का इलाज चल रहा है। उन्हें परिजनों ने 18 जून को वाराणसी के रविंद्रपुरी स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। 19 जून को उनकी कोविड-19 की जांच कराई गई थी।
जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बीएचयू में आइसोलेट कर दिया गया था। मंगलवार शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सात हो गई है।

No comments