मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के आदेश दिये
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लगातार सामने आ रहे फर्जी शिक्षकों के मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के आदेश दिये है। मुख्यमंत्री योगी ने माध्यमिक, उच्च, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन का आदेश जारी किया है।
CM ने आदेश दिए हैं कि प्रदेश में जितने भी शिक्षक हैं,चाहे वो माध्यमिक शिक्षा में हों,उच्च शिक्षा में या बेसिक शिक्षा में हों, उन सभी के डोक्यूमेंट की जांच के लिए डेडिकेटेड टीम बनाई जाए, कोई भी फर्जी पाया जाए तो उनपर कार्रवाई की जाए : उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) pic.twitter.com/u6kE3YfyoT— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2020
No comments