Breaking Reports

मुख्यमंत्री योगी ने जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कोरोना जांच की मशीन का किया अवलोकन



आजमगढ़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया।  मुख्यमंत्री द्वारा जिला अस्पताल के पैथोलाॅजी लैब, इमरजेंसी वार्ड, सिटी स्कैन वार्ड, साफ-सफाई, चिकित्सीय व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता आदि का निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही साथ  मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिला अस्पताल में स्थापित की गयी ट्रू-नेट मशीन का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुसार सभी उपाय सुनिश्चित किये जाय। निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना महामारी के चलते जिन मरीजों का आपरेशन लम्बित है, उनकी ट्रू-नेट मशीन द्वारा जांच कर लिया जाय कि मरीज में कोरोना के लक्षण तो नही हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिये कि गम्भीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का आपरेशन प्राथमिकता के आधार पर करें और जो मरीज इमरजेंसी में आता है तो उसका ईलाज तत्परता के साथ करें। सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिये कि मरीजों का बेहतर ईलाज किया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।  मुख्यमंत्री द्वारा सीएमओ एवं जिला अस्पताल के एसआईसी से जानकारी प्राप्त की गयी कि अब तक कितने मरीजों की सर्जरी हुई है, कितने मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होने निर्देश दिया कि जिला अस्पताल के ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवायें चालू रखें। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस लाइन के सभागार में जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की गयी। बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री द्वारा प्रेस प्रतिनिधियों के माध्यम से बताया गया कि प्रदेश में कोविड व नाॅन-कोविड दो प्रकार के अस्पताल चल रहे हैं।

No comments