Breaking Reports

कोरोना संदिग्ध की मौत से जिला अस्पताल में हड़कंप



आजमगढ़ : जिला अस्पताल में एक और कोरोना संदिग्ध की बुधवार सुबह मौत हो गई। उसके और परिजनों की सैंपलिंग की कार्रवाई की गई।
    जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सराय पलटू निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग मुंबई से आया था। सांस की समस्या होने पर परिजन उसको बुधवार सुबह छह बजे लेकर के जिला अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती कर लिया गया। 2 घंटे बाद सुबह 8 बजे उसकी मौत हो गई। प्रभारी एसआईसी डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि मरीज को सांस संबंधी समस्या थी। मरीज के साथ ही उसके साथ मौजूद एक महिला समेत दो अन्य लोगों की भी सैंपलिंग की जा रही है।

No comments